18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा एजेंटों का आंदोलन सात को

मेदिनीनगर : रविवार को ऑल इंडिया जेनरल बीमा एजेंट एसोसिएशन की पलामू प्रमंडलीय कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष स्नेह रंजन ने की. बैठक में सात जुलाई को राष्ट्र व्यापी आंदोलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि इस दिन सभी […]

मेदिनीनगर : रविवार को ऑल इंडिया जेनरल बीमा एजेंट एसोसिएशन की पलामू प्रमंडलीय कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष स्नेह रंजन ने की. बैठक में सात जुलाई को राष्ट्र व्यापी आंदोलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि इस दिन सभी एजेंट अपना बीमा व्यवसाय बंद रखेंगे.
बैठक में बताया गया कि विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. मोटर व्यापक बीमा में ओडी व टीपी के संयुक्त प्रीमियम पर 15 प्रतिशत कमीशन देने, एजेंटों की सामाजिक व पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीएफ,ग्रेच्युटी व मेडिक्लेम की सुविधा देने, ओरिएंटल व नेशनल इंश्योरेंश के अभिकर्ता से रिकवर किये गये इनाम राशि वापस देने, इनसेंटिव स्किम को सरल बनाने, आटोटाइअप व बैंक इंश्योरेंस बीमा को बंद करने, अवकाश प्राप्त अधिकारी द्वारा कार्यालय में पूर्व की तरह किये जा रहे बीमा कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग शामिल है.
बैठक में बीमा कंपनी के सभी अधिकारी,कर्मचारी से आग्रह किया गया कि आंदोलन को सफल बनाने में अभिकर्ताओं का सहयोग करें. बैठक में अजय कुमार,धर्मेंद्र प्रसाद, गोरांग सेन, तेजंद्र, मुकेश सिन्हा, मनोज सिंह, अखिलेश पाठक, रघुनंदन, प्रसेनजीत दास गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, मुकेश कटरियार, विजय तिवारी, दिलीप कुमार, सुरेंद्र विश्वकर्मा, जगदीश यादव, ओमप्रकाश आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें