Advertisement
डीलर के खिलाफ मिली शिकायत
जिप सदस्य ने की जांच पाटन,पलामू : पाटन प्रखंड के अमवा गांव के डीलर विश्वनाथ मिश्रा के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर पाटन मध्य से जिप सदस्य नंदकुमार राम गांव पहुंचे. उन्होंने लाभुकों से मिलकर उनकी शिकायत सुनी. लाभुकों ने बताया कि कई लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है. भगवती देवी को […]
जिप सदस्य ने की जांच
पाटन,पलामू : पाटन प्रखंड के अमवा गांव के डीलर विश्वनाथ मिश्रा के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर पाटन मध्य से जिप सदस्य नंदकुमार राम गांव पहुंचे. उन्होंने लाभुकों से मिलकर उनकी शिकायत सुनी. लाभुकों ने बताया कि कई लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है.
भगवती देवी को राशन 60 किलो के बदले 27 किलो ही दिया गया. वहीं प्रदीप भुईयां, सोनरपतिया कुंवर आदि ने बताया कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. पूछे जाने पर डीलर विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण कुछ लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इसके बाद जिप सदस्य ने डीलर को कहा कि जो लोग वंचित है उन्हें आधार कार्ड से लिंक कराये और जो भी समस्या है उसे दूर करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement