Advertisement
विकास कार्य में रुचि दिखायें कर्मी
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन सतबरवा : प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई जन समस्याओं पर चर्चा की गयी. इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को […]
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन
सतबरवा : प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई जन समस्याओं पर चर्चा की गयी.
इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को गैस वितरण कार्य में तेजी लाने, पशुओं को पंचायत स्तर पर टीकाकरण कराने, पशु क्रूरता पर कार्रवाई नहीं होने पर पदस्थापित डॉक्टर पर कार्रवाई करने, फ्लोराइड चापाकलों की जांच कर ठीक करने तथा जिन जगहों पर पीने की पानी की किल्लत है, वहां पर चापानल व्यवस्था करने, मनरेगा में मजदूरों की परेशानी को दूर करने,आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार लाने, चेतना गांव का बंद पड़े आंगनबाड़ी खुलवाने ,कल्याण विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कार्यों की सूची की मांग की गयी. शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी तथा अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
बैठक के दौरान समितियों का गठन किया गया, जिसमें कृषि उद्योग वित्त सामाजिक विकास, सहकारिता, वन पर्यावरण, संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास के अध्यक्ष का चयन किया गया. बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने कहा कि प्रखंड कर्मी विकास कार्य में अपना रुचि दिखायें, ताकि क्षेत्र का विकास तेजी गति से हो सके. बैठक में बीडीअो शशिंद्र कुमार बड़ाइक, प्रमुख रानी लता, पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार, अरविंद कुमार ,सत्यवती देवी ,कविता देवी, इंदु देवी ,रामकुमार सिंह, सोनू सिकंदर, गुरुनाथ सिंह, डॉक्टर विनय कुमार समेत कई लोगउपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement