19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसजिदों में नमाज का वक्त तय

हैदरनगर : प्रखंड की विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में ईद की नमाज का वक्त तय कर दिया गया है. कहा गया कि ईद की नमाज अदा करने से पहले सभी मुसलमानों पर सदका-ए-फित्र अदा करना जरूरी है. हैदरनगर बाजार मसजिद व भाई बिगहा मसजिद में नमाजियों की भारी संख्या को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की […]

हैदरनगर : प्रखंड की विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में ईद की नमाज का वक्त तय कर दिया गया है. कहा गया कि ईद की नमाज अदा करने से पहले सभी मुसलमानों पर सदका-ए-फित्र अदा करना जरूरी है.
हैदरनगर बाजार मसजिद व भाई बिगहा मसजिद में नमाजियों की भारी संख्या को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की गयी. हैदरनगर बाजार मसजिद में सुबह नौ बजे, भाई बिगहा मसजिद में सुबह 9.30 बजे, भाई बिगहा की शिया मसजिद में सुबह नौ बजे, कोसिआरा 8.00 बजे, कबरा खुर्द व तारा ईदगाह सुबह 7.30 ईद उल फित्र की नमाज अदा की जायेगी. हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो व पुलिस इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह ने क्षेत्र की सभी मसजिदों पर सुरक्षा की व्यवस्था करने की बात कही है. उन्होंने अनुमंडल के सभी थाना को विशेष गश्त लगाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने दोनों समुदाय से शांति के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है.
ईद को लेकर चला सफाई अभियान
हुसैनाबाद नगर पंचायत की ओर से ईद पर्व को लेकर एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को शहर के कई मुहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया. इसकी शुरूआत मोकबरा रोड स्थित सदर इमाम बाड़ा से शुरू की गयी. जो शहर के मुख्य बाजार रोड ,गांधी चौक, अांबेडकर चौक, जयप्रकाश चौक तक सड़क किनारे लगी गंदगी और नाली की सफाई नगर पंचायत सफाई कर्मियों ने की. एसडीओ ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा सफाई कार्य तो निरंतर चलता ही है.
शहर के स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए सभी लोगों का दायित्व होता है. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम, आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, वार्ड पार्षद पवन अग्रवाल, समाज सेवी ओम प्रकाश अग्रवाल, नेहाल असगर, चंदन सिंह, उमेंद्र ठाकुर, वारिस हुसैन के अलावा कई सफाई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें