23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण शिविर से गायब 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नोटिस

मेदिनीनगर (पलामू) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा ने प्रशिक्षण शिविर से गायब रहनेवाले 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए क्यों न अपलोगों पर विभागीय कार्रवाई (आरपी एक्ट 1951 के धारा 134 व 159 के तहत) की जाये. इन […]

मेदिनीनगर (पलामू) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा ने प्रशिक्षण शिविर से गायब रहनेवाले 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए क्यों न अपलोगों पर विभागीय कार्रवाई (आरपी एक्ट 1951 के धारा 134 व 159 के तहत) की जाये. इन कर्मियों से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.

नहीं देने पर कार्रवाई होगी. इनके नाम हैं : रामकुमार प्रसाद, अनिल ओझा, धर्मेद्र कुमार वर्मा, बीइइओ भूपेंद्रनाथ सिंह, नंदकुमार मिश्र, प्रमोद कु जायसवाल,जेइ रामप्रकाश सिंह, विनोद कु मंडल, हेमंत कुमार, नरेंद्र मिश्र, प्रेमनाथ प्रसाद, दुर्गेश पांडेय, रामलखन मिश्र, एइ वीरेंद्र कुमार, सुजीत कुमार भगत, मुकुंद उरांव, राजेंद्र प्र राय, मोती सिंह, अजय तिवारी, रामायण सिंह,अनंत कुमार तिवारी, राजीव रंजन, प्रदीप अंबष्ठ, मदनमोहन सिंह, साधु शरण, डॉ विजय कुमार प्रसाद व जवाहरलाल गुप्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें