Advertisement
सरकार पीड़ितों को दे उचित मुआवजा : अमित महतो
मेदिनीनगर. बीती रात लेस्लीगंज बाजार में आग लगने से दर्जनों दुकानें जल गयी व व्यवसायी छोटू सोनी की मौत होने पर घटना की जानकारी लेने झामुमो के सिल्ली विधायक अमित महतो लेस्लीगंज पहुंचे. घटनास्थल का दौरा किया प्रभावित दुकानदारों से मिला. इसके बाद मृतक छोटू सोनी के परिजनों से मुलाकात किया और शोक व्यक्त किया. […]
मेदिनीनगर. बीती रात लेस्लीगंज बाजार में आग लगने से दर्जनों दुकानें जल गयी व व्यवसायी छोटू सोनी की मौत होने पर घटना की जानकारी लेने झामुमो के सिल्ली विधायक अमित महतो लेस्लीगंज पहुंचे. घटनास्थल का दौरा किया प्रभावित दुकानदारों से मिला. इसके बाद मृतक छोटू सोनी के परिजनों से मुलाकात किया और शोक व्यक्त किया. श्री महतो ने कहा कि यह घटना दुखद है सरकार पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा व्यवस्था करे व उन्हें दुकान बनाकर दे.
तभी दुकानदारों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा. श्री महतो ने प्रभावित दुकानदारों की सूची भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. क्योंकि उसी के आधार पर वे सरकार को मुआवजा के लिए लिखेंगे. उक्त अवसर पर झमुमो नेता डॉ शशिभूषण मेहता ने भी अपनी और से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया. झामुमो नेता डॉ राहुल कुमार ने भी शोक व्यक्त किया. इस अवसर पर मिथलेश पासवान, सुमित सिन्हा, अमनदीप पांडेय, मुन्ना सोनी, शंभु सोनी, राहुल कुमार, मो श्मशाद, अकबर खान के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement