28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे होगा गुजारा छिन गयी जीविका

लेस्लीगंज,पलामू : मेहनत कर दुकान खड़ा किया था. यही दुकान परवरिश का एक साधन था. देखते ही देखते आंखों के सामने जीविका का साधन छिन जायेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. अब कैसे गुजारा होगा. इस सोच में डूबे हैं लेस्लीगंज के व्यवसायी. दुकानें खाक हो चुकी हैं. अब न तो पुंजी है और […]

लेस्लीगंज,पलामू : मेहनत कर दुकान खड़ा किया था. यही दुकान परवरिश का एक साधन था. देखते ही देखते आंखों के सामने जीविका का साधन छिन जायेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. अब कैसे गुजारा होगा. इस सोच में डूबे हैं लेस्लीगंज के व्यवसायी. दुकानें खाक हो चुकी हैं. अब न तो पुंजी है और न ही दुकान. क्या होगा आगे, शासन प्रशासन से उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं लोग.
मंगलवार की रात आग की तेज लपटें उठ रही थीं. आग पर काबू पाने के साथ लोग यही सोच रहे थे कि किसी तरह उनकी रोजी रोटी का जुगाड़ बच जाये. लेकिन लाख प्रयास के बाद भी ऐसा नहीं हो सका. संपति के नुकसान के साथ-साथ लोगों को छोटू सोनी के खोने का भी गम है. 22 वर्षीय छोटू मोबाइल दुकान चलाता था. इसी युवा कंधे पर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी. मेहनत कर उसने दुकान खड़ी की थी. इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए वह प्राय: दुकान में ही सो जाता था. मंगलवार की रात उसे उठाने का प्रयास किया गया पर वह जग नहीं पाया. मोबाइल पर फोन भी किया गया.
लेकिन वह गहरी निंद में था. उसे क्या पता था कि काल के गले में समा गया. वह व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहता था.
चेंबर ने सहायता उपलब्ध कराने की मांग की : पलामू चेंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने लेस्लीगंज की अगलगी की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कहा है कि इस घटना से व्यवसायियों को व्यापक नुकसान हुआ है. यदि तत्काल व्यवसायियों को शासन व प्रशासन के स्तर से सहायता उपलब्ध नहीं करायी जायेगी तो वे लोग पूरी तरह से बिखर जायेंगे. चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने इसे लेकर उपायुक्त अमीत कुमार से दूरभाष पर बात की है.
उपायुक्त श्री कुमार ने चेंबर को आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक व्यवसायियों को सहायता मिलेगी. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. क्षति का आकलन किया जा रहा है ताकि आपदा प्रबंधन से राशि उपलब्ध कराया जा सके. चेंबर की ओर से झारखंड फेडरेशन आफ चेंबर के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बाबूल, राजदेव उपाध्याय ने लेस्लीगंज जाकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं प्रभावितों को सहायता उपलब्ध कराने में चैंबर के लेस्लीगंज इकाई के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी सक्रिय रहे.
मेडिकल टीम ने किया अंत्यपरीक्षण
घटना में छोटू सोनी की जलकर मौत हो गयी. व्यवसायियों का कहना था कि शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है. यदि मेदिनीनगर के बजाये लेस्लीगंज में ही अंत्यपरीक्षण होता तो लोगों को परेशानी कम होती. इस पर विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने तत्काल डीसी अमीत कुमार से बात की. आग्रह किया कि मेडिकल टीम लेस्लीगंज में भेजकर अंत्यपरीक्षण कराया जाये.
इसके बाद उपायुक्त श्री कुमार के आदेश के आलोक में मेडिकल टीम डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में लेस्लीगंज पहुंची और शव का अंत्यपरीक्षण किया गया. इसके बाद छोटू का दाह संस्कार मलय नदी तट पर किया गया. इसमें विधायक बिट्टू सिंह, आजसू के जिलाध्यक्ष विकेश शुक्ला, इम्तेयाज अहमद नजमी, रुद्र शुक्ला, झामुमो नेता डॉ शशिभूषण मेहता, पलामू चेंबर आफ कामर्स के लेस्लीगंज इकाई के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, मुखिया धर्मेन्द्र, संतोष सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
और भी बड़ी हो सकती थी घटना
लेस्लीगंज में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. 12.30 बजे मैच समाप्त हुआ था. उसके बाद लोग वापस लौट रहे थे. उसी दौरान आग की लपटें उठ रही थीं. लोग तत्काल उसे बुझाने के लिए सक्रिय हो गये.
यदि मैच नहीं हो रहा होता तो नुकसान बड़ा हो सकता था. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि लोग मैच देखकर लौट थे. सोने की तैयारी ही कर रहे थे तभी शोर सुनकर जग गये. लोग सो जाते तो छोटू के अलावा अन्य की जान का नुकसान हो सकता था. पुलिस व आम लोगों ने छोटू को बचाने की हर संभव कोशिश की. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह ने पूरी सक्रियता के साथ काम किया. आम लोग भी रात की परवाह किये बिना लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें