Advertisement
पौधरोपण के बाद देखभाल भी जरूरी : लिंडा
मेदिनीनगर : सीआरपीएफ 134 बटालियन ने पर्यावरण दिवस मनाया. मौके पर कमांडेंट सतीश कुमार लिंडा व बटालियन के जवानों ने पौधारोपण किया. कमांडेंट श्री लिंडा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के दिन न सिर्फ पौधरोपण किया गया है, बल्कि उस पौधे की संरक्षण का भी संकल्प लिया गया है. क्योंकि पौधा लगा देने मात्र से […]
मेदिनीनगर : सीआरपीएफ 134 बटालियन ने पर्यावरण दिवस मनाया. मौके पर कमांडेंट सतीश कुमार लिंडा व बटालियन के जवानों ने पौधारोपण किया. कमांडेंट श्री लिंडा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के दिन न सिर्फ पौधरोपण किया गया है, बल्कि उस पौधे की संरक्षण का भी संकल्प लिया गया है.
क्योंकि पौधा लगा देने मात्र से पर्यावरण की रक्षा नहीं होगी. बल्कि जरूरत इस बात की है जो पौधे लगाये गये, उसकी देखभाल भी हो. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ 134 बटालियन द्वारा मुख्यालय में 100 पौधे लगाये गये हैं. इन सभी की पूर्ण देखभाल की जायेगी, ताकि मुख्यालय परिसर हराभरा रहे. खुशहाली के लिए हरियाली जरूरी है. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी टीएम पैते, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके सिंह, डॉ संजय मोहंती सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement