पाकुड़ : एसपी अजय लिंडा ने निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया. शहर के पार्क मोड़ के समीप एएसआइ अंनत कुमार शर्मा के नेतृत्व मे वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान बिना कागजात व हेलमेंट के कई वाहनों को जब्त किया गया.
एएसआइ श्री शर्मा ने कहा कि शहर में हो रही वाहन चोरी व दुर्घटना को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वही नगर थाना परिसर में भी एएसआइ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में भी वाहन जांच अभियान चला कार कई वाहनों को जब्त किया गया. जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेंट व कागजात के दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया. जिसके बाद उपरोक्त वाहनों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.