20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें लोग

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यशाला आयोजित, डीसी ने कहा ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग करने की अपील 12 जनवरी को जिले के विभाग के कर्मी साइकिल से सवार हो अपने कार्यालय जायेंगे पाकुड़ : जिला मुख्यलाय स्थित जिदातो बालिका उच्च विद्यालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर कार्यशाला आयोजित, डीसी ने कहा

ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग करने की अपील
12 जनवरी को जिले के विभाग के कर्मी साइकिल से सवार हो अपने कार्यालय जायेंगे
पाकुड़ : जिला मुख्यलाय स्थित जिदातो बालिका उच्च विद्यालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि ए मुथु कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्कूली बच्चों ने अतिथियों को बारी-बारी से पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. उपायुक्त श्री कुमार उपरोक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन बहुत अमुल्य है. इसलिए मनुष्य को सड़क पर चलते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग तेज तफ्तार में वाहन चलाते हैं. लेकिन इस दौरान कई घटना घटी है, जिससे वे अपने जीवन से हाथ भी धो लेते हैं. उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि साइकिल से उपायोग करने से कई तरह के लाभ मिलते है. एक तो स्वास्थ्य अच्छी रहती है एवं पर्यावरण भी दूषित नही होता है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान 12 जनवरी को जिले के विभाग के कर्मी साइकिल से सवार हो अपने कार्यालय जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल, मंदिर, भीड़ भाड़ वाले जगहों में अपने वाहनों को धीमी गति से चलायें. वहीं एसपी अजय लिंडा ने कहा कि पिछले साल के उपरांत इस साल सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 2015 में कुल 135 सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें कुल 59 लोगों की जानें गयी है. जिसमें कुल 75 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. 2016 में कुल 105 सडक दुघर्टना हुई है. जिसमें कुल 55 लोगों की मौत हुई है एवं 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. उन्होंने कहा कि जिसमें से अधिकतर लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों की मौत हुई है. बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों पर मोटर अधिनियम के तहत जुर्माना भी वसुली गयी है. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय अपने मन को सभी तनाव से मुक्त रखें. तनाव में वाहन चलाने से भी दुघर्टना हो सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. जिसमें बिना हेलमेट वाहन व ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मंचासिन पदाधिकारीयों ने बारी-बारी से ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी रामकुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम के सपामन में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य चंचल प्रसाद सिन्हा ने किया. मौके पर विद्यालय के स्कुली बच्चे, ट्रक एसोिएशन के सदस्य के अलावे विभिन्न विभाग के कार्यपालक व सहायक अभियंता भी मौजूद थे.
ये थे उपस्थित : मौके पर एसी सुधीर बाड़ा, आईटीडीए निदेशक लालचन्द डाडेल, डीएसई राजाराम साह, सीएस रमेश प्रसाद सिंह, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी निरज कुमार सिंह, एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम, पूर्व सर्जेट केशव प्रसाद, बिजली विभाग के सहायक अभियंता महादेव मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.
मंचासीन पदाधिकारी व उपस्थित लोग.फोटो। प्रभात खबर
कार्यशाला में ट्रैफिक नियमों की दी गयी जानकारी
कार्यशाला के दौरान पूर्व यातायात प्रभारी सह सेवानिवृत सर्जेट केशव प्रसाद ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढाया गया. मौके पर श्री प्रसाद ने सडक के प्रमुख चौक पर लगे सिम्बल एवं ट्रैफिक नियमों को पालन करने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियम मान कर वाहन चलाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें