पाकुड़ : शहर के बालिहारपुर स्थित जैन भवन में सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स पाकुड़ के सौजन्य से कैशलेश व्यवस्था को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सपन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. आरएम श्री कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैशलेश के माध्यम से लोगों को बाजार में किसी भी समान की खरीदारी करने में परेशानी नहीं होगी.
कहा : इसके लिए अपने मोबाइल पर एसबीआइ के बॉडी सॉफ्टवेयर को लोड करना होगा. जिसके बाद पुश मशीन के माध्यम से बाजार में सामानों की आसानी से खरीदारी कर सकते हैं. कार्यशाला में बैंक अधिकारियों द्वारा पुस मशीन द्वारा कैसे समान की खरीदारी व ब्रिकी कर सकते है, इस बिंदु पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. मौके पर चेबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष्ज्ञ निर्मल जैन, संजीव खतरी, पवन कुमार जैन, आरबीओ के दिलीप गुप्ता, बाजार ब्रांच के शाखा प्रबंधक सुभाशीष राय, रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश जैन, अनिल गोयल, पार्थ घोष सहित अन्य उपस्थित थे.