19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नित्य काली मंदिर से चोरी में एक गिरफ्तार

मंदिर से चुराये गये कुछ आभूषण भी हुए बरामद दो और लोगों की पुलिस को है तलाश पाकुड़ : पिछले दिनों राजबाड़ी स्थित मां नित्य काली मंदिर में हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर लिये जाने का पुलिस ने दावा किया है. मामले में संलिप्त एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार […]

मंदिर से चुराये गये कुछ आभूषण भी हुए बरामद

दो और लोगों की पुलिस को है तलाश
पाकुड़ : पिछले दिनों राजबाड़ी स्थित मां नित्य काली मंदिर में हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर लिये जाने का पुलिस ने दावा किया है. मामले में संलिप्त एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर चोरी किये गये कुछ आभूषण भी बरामद किये गये हैं.
एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि नित्य काली मंदिर चोरी मामले में खंगाले गये सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंदिर के समीप रह रहे सनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद सनोज सिंह ने मंदिर से चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सनोज की निशानदेही पर उसके आवास के समीप निर्माणाधीन घर में छुपाया गया चांदी का एक चेन, दो पीस हाथ का चूड़ा, एक पीस बांह का कवच भी बरामद किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि चोरी में दो और लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, एसएस तिवारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार, एएसआई मोहन दास के अलावे अन्य मौजूद थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसडीपीओ व अन्य.
रोज मंदिर जाता था सनोज
पुलिस के मुताबिक सनोज प्रतिदिन सुबह माता के दर्शन के लिए मंदिर जाता था. मंदिर परिसर में वह झाड़ू भी लगाने का काम करता था. वह जेनरेटर मिस्त्री भी है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की गतिविधि से वह वाकिफ था. यही कारण है कि चादर ओढ़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज सनोज से मिलता है और सनोज ने भी चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें