धरना प्रदर्शन करते जिप सदस्य.
Advertisement
जिप सदस्य ने समस्याओं को लेकर दिया धरना
धरना प्रदर्शन करते जिप सदस्य. पाकुड़िया : जिला योजना समिति सह जिप सदस्य स्टेफन मरांडी ने बुधवार को गांवों में व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बाजार परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. इसके उपरांत समस्याओं के निदान को लेकर बीडीओ को आवेदन सौंपा गया. श्री मरांडी ने बताया कि बीते 2014-15 में स्वीकृत पेंशन […]
पाकुड़िया : जिला योजना समिति सह जिप सदस्य स्टेफन मरांडी ने बुधवार को गांवों में व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बाजार परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. इसके उपरांत समस्याओं के निदान को लेकर बीडीओ को आवेदन सौंपा गया. श्री मरांडी ने बताया कि बीते 2014-15 में स्वीकृत पेंशन धारियों को अब तक पेंशन राशि नहीं मिली है.
इसके अलावे प्रखंड के सभी विद्यालयों में आवश्कता के अनुरूप शिक्षकों की घोर कमी है. पंचायातों के उपस्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं बैठते हैं. गांवों में शुद्ध पेयजल की घोर कमी है. गांवों में वर्षों से जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले गये. इन्हीं समस्यओं के समाधान की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर समीर टुडु, सनातन टुडु, सिकंदर, अनामुल अंसारी, सनत साहु, प्रमोद भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement