Advertisement
डोभा में डूबने से बालक की मौत
फतेहपुर : मनरेगा के डोभा में डूब कर एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. बच्चे की मौत पर गांव में सन्नाटा पसर गया है. फतेहपुर पंचायत अंतर्गत सुइयापाड़ा गांव में शुक्रवार […]
फतेहपुर : मनरेगा के डोभा में डूब कर एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. बच्चे की मौत पर गांव में सन्नाटा पसर गया है.
फतेहपुर पंचायत अंतर्गत सुइयापाड़ा गांव में शुक्रवार को ये हृदय विदारक घटना घटी. सुइयापाड़ा गांव के जगदीश मरांडी के छह वर्षीय पुत्र चंद्र मरांडी मां के साथ खेत गया था. मां खेत में काम कर रही थी. खेत के बगल में मनरेगा से बनी एक डोभा था. जहां बच्चा खेलते-खेलते डोभा के पास पहुंचा. बच्चे डोभा में कब डूब गया मां को पता भी नहीं चला. कुछ देर के बाद बच्चा दिखायी नहीं देने पर मां को डोभा में डूब जाने का आशंका हुई. डोभा में खोजबीन करने पर बच्चे का शव मिला.
बाद में मिलेगा मुआवजा : बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ पंकज कुमार रवि ने कहा कि डोभा में डूबने से बच्चे की मौत हो जाने की खबर मिली है. कहा कि तत्काल मुआवजा का प्रावधान नहीं है. बाद में 50 हजार का मुआवजा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement