मंडलकारा पाकुड़ में विचाराधीन कैदी की मौत, जेल प्रशासन पर लगाया आराेप
Advertisement
331 कैदी बैठे जेल में भूख हड़ताल पर
मंडलकारा पाकुड़ में विचाराधीन कैदी की मौत, जेल प्रशासन पर लगाया आराेप कैदियों को समझाने जेल पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी. पुलिस प्रशासन व दुमका जेल अधीक्षक पहुंचे कैदियों को मनाने पाकुड़ : मंडल कारा पाकुड़ में एक विचाराधीन कैदी की मौत बुधवार की देर रात हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र […]
कैदियों को समझाने जेल पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी.
पुलिस प्रशासन व दुमका जेल अधीक्षक पहुंचे कैदियों को मनाने
पाकुड़ : मंडल कारा पाकुड़ में एक विचाराधीन कैदी की मौत बुधवार की देर रात हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सालबोनी निवासी रवि कोड़ा (60) को पुलिस ने सालबोनी स्थित उसके आवास पर 28 अक्तूबर 2015 को छापेमारी कर 15 बोरा अमोनियम नाइट्रेट के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उपरोक्त मामले में थाना कांड संख्या 432/15 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया था. उसी समय से रवि कोड़ा जेल में बंद था.
हर्ट अटैक से हुई मौत : जेल प्रशासन
चिकित्सक व जेल अधिकारी के मुताबिक रवि कोड़ा की मौत अचानक हार्ट अटैक से हुई है.
331 कैदी बैठे…
इधर घटना के बाद जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेल में बंद 331 कैदी रात्रि से ही भूख हड़ताल पर चले गये. बाद में सूचना मिलने पर रात्रि में ही एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम व नगर थाना पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
इधर दूसरे दिन गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, दुमका के जेल अधीक्षक भागीरथ कागजी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद, महिला थाना प्रभारी मीरा पाल सहित अन्य वहां पहुंच कर मामले की जानकारी ली तथा भूख हड़ताल पर बैठे कैदियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक कैदी अपने मांग पर डटे थे. पदाधिकारी लगातार कैदियों को समझा-बुझा कर उसका अनशन तोड़ने का प्रयास कर रहे थे.
08 सितंबर
फोटो संख्या- 14 व 15 पाकुड़ से जा रहा है.
कैप्सन- मंडलकारा के कार्यालय में जानकारी लेते पदाधिकारी व जेल से निकलते पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement