पाकुड़िया : प्रखंड के तलवा ग्राम में बिते मंगलवार को एक ही ग्राम के तीन लोगों की मौत हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से हो गयी थी. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण परिजनों को सांत्वना भी दे रहे हैं. ज्ञात हो कि तलवा प्रधान टोला में बिते कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी. इसी को लेकर टूटे तार को खींचने के क्रम में तीन लोग 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ गये और उसकी मौत हो गयी.
तीनों मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. मृतक गणेश मिर्धा की दो पत्नी है. पहली पत्नी को एक सात वर्ष का बेटा है और दूसरी पत्नी गर्भवती है. वहीं सेत सोरेन विवाहित तथा बबलु मुर्मू अविवाहित था. इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं प्रखंड विकास
पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वाना दिया और 10-10 हजार रुपये का चेक सहायतार्थ दिया. विधायक प्रो मरांडी ने कहा कि सरकार से मुआवजा राशि दिलाने को लेकर वे प्रयास करेंगे. समाचार भेजे जाने तक मृतकों का शव रामपुरहाट से नहीं आया था. परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे थे.