एसपी ने की पुलिस पदाधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक
Advertisement
होटलों व धर्मशालाओं पर नजर रख रही पाकुड़ पुलिस
एसपी ने की पुलिस पदाधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक कहा: हर दिन चौक चौराहों पर चलायें जांच अभियान संदिग्धों पर रखें विशेष नजर पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसपी अजय लिंडा ने किया. अपराध गोष्ठी में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर […]
कहा: हर दिन चौक चौराहों पर चलायें जांच अभियान
संदिग्धों पर रखें विशेष नजर
पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसपी अजय लिंडा ने किया. अपराध गोष्ठी में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम को लेकर एसपी ने थानेदारों को कई दिशा-निर्देश दिये. एसपी श्री लिंडा ने कहा कि जिले के सभी होटलों व धर्मशालाओं में पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति व वाहन पर संदेह हो तो उसकी जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.
श्री लिंडा ने कहा कि जिले में लंबित पड़े मामलों का जल्द निष्पादन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती आदि करने, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एलआरपी चलाने का निर्देश दिया. साथ ही थाना प्रभारियों को रात्रि व दिवा गश्ती पर विशेष ध्यान देने को कहा. कहा : कार्य में लापरवाही बरतने वाले थानेदार किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने थाना में पहुंचे किसी भी शिकायत का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. मौके पर जिले के विभिन्न थाना में दर्ज 85 मामलों का समीक्षा किया गया. वहीं विभिन्न थाना में दर्ज हत्या के 4, गृह लूट 1, गृह भेदन 1, चोरी 10, सामान्य अपहरण 2, ब्लात्कार 6, विस्फोट अधिनियम 2, ठगी जालसाजी 8, दहेज अधिनियम 1, एससी एसटी एक्ट 2, महिला प्रताड़ना 5, डायन अधिनियम 1, मादक पदार्थ अधिनियम 1, मोटर दुर्घटना 6, छेड़खानी 4, जुआ अधिनियम 3 सहित 24 मामलों का समीक्षा किया गया. मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, नगर थाना प्रभारी एसएस तिवारी, थाना प्रभारी लव कुमार, बीके सिंह, बाबुवंशी साव, महेश प्रसाद, खद्दी कुजूर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement