फरक्का : सुती थाना क्षेत्र के इसलामपुर गांव के समीप खेत में बम बनाने के क्रम में हुए विस्फोट से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक उपरोक्त थाना क्षेत्र के घटना स्थल पर पांच युवक द्वारा काफी मात्रा में किसी घटना को अंजाम देने के नियत से बम बनाया जा रहा था. भीषण व उमस गरमी के कारण किसी तरह से एक बम विस्फोट हो
गई जिससे थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी इब्रहिम शेख 22 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि घटना के बाद चार लोग भागने मे सफल रहे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उपरोक्त मामले के अनुसंधान में जुटते हुए बांकी फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.