महेशपुर : महेशपुर थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव में, बिना बंटवारे के जोर जबरदस्ती मकान बनाने विवादित तथा वहीं पर तीन लोगों द्वारा मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना के बाबत वादी आयजुद्दीन शेख सिराजपुर ने महेशपुर थाने में दिए फर्द बयान में उल्लेख किया है कि, वादी का छोटा भाई आयजुद्दीन मंडल 240 नंबर मौजा सिलमपुर दाग नंबर 776 रकवा एक वीघा सात कट्ठा जमीन में से करीब पांच कट्ठे पर वह अपना घर बना रहा है. चूंकि ये जमीन का कोई बंटवारा हमदोनों भाइयों के बीच नहीं हुआ है.
इसलिए 20 अप्रैल बुधवार को वादी भी दिन के करीब 10 बजे अपना घर बनाने के उद्देश्य से उस जमीन पर पहुंचा. वादी के पहुंचते ही सिराजपुर गांव के सुकुद्दी शेख, कयेल शेख, इदुल शेख, तीनों ने मिलकर वादी के साथ मारपीट करने लगे तथा बोले कि इस जमीन का एक इंच भी तुमको नहीं देंगे. तीनों ने वादी के घर पर जाकर गाली-गलौज भी किया. वादी ने अपने बयान में तीनों द्वारा जान-माल की क्षति पहुंचाने की आशंका भी जताई है.
वादी के बयान के आधार पर महेशपुर थाने में सुकुद्दी शेख, कयेल शेख, इदुल शेख के खिलाफ एक मत होकर मारपीट करने के आरोप में भादवि की धारा 323, 504, 341, 34 के तहत थाना कांड संख्या 52/16 दिनांक 24-4-16 दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.