शिक्षकों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत
Advertisement
कार्यक्रम . विद्यालय चले चलायें अभियान पर कार्यशाला आयोजित
शिक्षकों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. खास कर स्कूलों में बच्चों के ठहराव व नामांकन पर जोर दिया जा रहा है. ताकि जिले का साक्षरता दर बढ़ सके. पाकुड़ : सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में जिदातो बालिका […]
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. खास कर स्कूलों में बच्चों के ठहराव व नामांकन पर जोर दिया जा रहा है. ताकि जिले का साक्षरता दर बढ़ सके.
पाकुड़ : सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में जिदातो बालिका उच्च विद्यालय स्थित सभागार में विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्कूली छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया.
कार्यशाला में संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन, ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. इस उद्देश्य को धरातल पर उतारने के लिए शिक्षक को ईमानदारी पूर्वक करना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ने के बावजूद पाकुड़ के छात्रों ने बेहतर परिणाम दिया है. डीसी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड में विशेष ध्यान देना है. एसपी ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है.
अभियान को सफल बनाने के लिए गांव के प्रधान, मुखिया, प्रबुद्ध नागरिक, वार्ड पार्षद सहित पंचायत प्रतिनिधि को शामिल करने की अपील की. कार्यशाला में अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन चंचल प्रसाद सिन्हा ने किया. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी तपेश्वर राम, शिक्षक संघ के विश्वनाथ पंडित, हिसाबी राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement