पाकुड़ : जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरपुर गांव में काम करने के दौरान क्रशर मशीन की चपेट में आने से 21 वर्षीय मजदूर मो फारूख की मौत हो गयी.मामले की सूचना मिलते ही थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के मनीरामपुर गांव निवासी फारूख हिरणपुर थाना क्षेत्र शहरपुर गांव स्थित मेसर्स सुनील सिंह के क्रशर में बतौर मजदूरी काम कर रहा था.
मजदूर के अचानक वह मशीन के फीता की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही क्रशर मालिक अपना मशीन बंद कर भाग गया.
मृतक के परिजन महीरूद्वीन शेख एवं जिला परिषद सदस्य हाजीकुल आलम ने मृतक मजदूर के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. जिप सदस्य श्री आलम ने बताया कि यदि मृतक मजदूर के परिजनों को क्रशर मालिकों द्वारा मुआवजा राशि नहीं दी गयी तो आंदोलन किया जायेगा.