पाकुड़ : फिल्मी अंदाज में ग्राहक के रूप में बैंक के भीतर आ कर कैश काउंटर से लाखों रुपया चुरा कर ले जाने मामले में पुलिस अब तक केवल इधर-उधर हाथ पैर चलाने को विवश है. गौरतलब हो की विगत शुक्रवार को पाकुड़ के मेन रोड स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा के कैश काउंटर से अज्ञात चोर द्वारा असानी से बैंक में मौजूद पदाधिकारियों, कर्मचारियों व बैंक में मौजूद ग्राहकों को चकमा देकर 9 लाख रूपये उड़ा ले गया. इस घटना ने शहर वासियों को जहां चौंकाने का काम किया है.
वहींं उक्त घटना को लेकर पुलिस भी परेशान है. घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोई नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. उरोक्त घटना को लेकर बैंक के कैशियर सहित अन्य सभी संदिग्ध कर्मचारियों के साथ पुलिस पूछताछ कर चुकी है. इतना ही नहीं पुलिस बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को बारिकी से खंगालते हुए केश काउंटर से रुपये लेकर भाग रहे चोर को भी चिह्नित कर चुकी है. लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस को अपने अनुसंधान में केवल निराशा ही हाथ लगी है.