महेशपुर : कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर में प्रगतिशील कृषकों को 15 दिवसीय माली प्रशक्षिण दिया जा रहा है. इसमे प्रतिभागी प्रशक्षिु कृषकों को व्यवसायिक औद्योगिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है. प्रशक्षिण के बाबत जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की उद्यान विशेषज्ञ किरण मेरी कन्डीर ने बताया कि प्रशक्षिण के माध्यम से कौशल विकास कर स्वरोजगार से आर्थिक उपार्जन कर सकते हैं.
प्रशक्षिण प्राप्त कर किसान अन्य ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करेंगे. प्रशक्षिण में फल, फूल, सब्जी, शोभादार पौधे, औषधीय पौधों के माध्यम से स्वरोजगार कर अपनी जिंदगी संवार सकते हैं. मौके पर वरीय वैज्ञानिक डा विनोद कुमार, बीटीएम महेशपुर व लिट्टी शुभ्रांशु रूज, हिरणपुर के मो जुनैद, बीटीएम मो शमीम अंसारी कर रहे हैं.