पाकुड़ : मंत्री साईमन मरांडी के पुत्र दिनेश विलियम मरांडी से एसएमएस के जरिये एक करोड़ रुपये लेवी मांगने के मामले में जिले की पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उस मोबाइल को ही बरामद कर लिया है जिससे मंत्री पुत्र को धमकी भरा एसएमएस भेजा गया था. सूत्र का यह भी दावा है कि हिरासत में लिये गये लोगों में से एक ने मुख्य आरोपी का नाम भी पुलिस को बताया है और उस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी भी की जा रही है.
एसडीपीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि धमकी भरा एसएमएस मामले मे पुलिस को सुराग मिले है और मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. मामले का उद्भेदन शीघ्र होगा और आरोपी को भी गिरफ्तार किया जायेगा.