Advertisement
100 बीघा अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट
फरक्का : भारत बंगलादेश के सीमावर्ती क्षेत्र फरक्का थाना के शिकरपुर दियारा, परदावनापुर तथा मालदा जिले के कालियाचक, दौलतपुर, बाजिदपुर, शोभापुर, सहावादपुर एवं मेदहीपुर में सेकड़ों बीघा जमीन पर लगे अफिम की खेती को पुलिस ने गुरूवार को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस को मुर्शीदावाद व मालदा जिला में अफीम की […]
फरक्का : भारत बंगलादेश के सीमावर्ती क्षेत्र फरक्का थाना के शिकरपुर दियारा, परदावनापुर तथा मालदा जिले के कालियाचक, दौलतपुर, बाजिदपुर, शोभापुर, सहावादपुर एवं मेदहीपुर में सेकड़ों बीघा जमीन पर लगे अफिम की खेती को पुलिस ने गुरूवार को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस को मुर्शीदावाद व मालदा जिला में अफीम की खेती किये जाने की सूचना मिली थी.
इसपर मालदा व मुर्शीदावाद पुलिस द्वारा सधन छापेमारी अभियान चलाकर 100 बीघा जमीन पर लगाये गये अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया है. उल्लेखनिय है कि बीते तीन जनवरी को कालियचक थाना क्षेत्र में धार्मिक रैली के दौरान हिस्सा हुई थी. जिसमे दर्जनों वाहन को जला दिया गया था तथा थाने में पथराव भी किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement