अमड़ापाड़ा : प्रखंड के सभागार भवन में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अनिल कुमार यादव ने की. बैठक में बीडीओ श्री यादव ने पंचायतवार मनरेगा, इंदिरा आवास, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जन वितरण प्रणाली, एमआइएस, आधार यूआइडी इंट्री सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की.
बीडीओ श्री यादव ने उपस्थित पंचायत व रोजगार सेवकों को लंबित इंदिरा आवास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की सही रिपोर्ट नहीं सौंपने पर अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के पंचायत सेवक नजरूल इसलाम को शो-कॉज किया है. बीडीओ श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2012-13 में पूनम कुमारी का कन्यादान पारित हुआ था. लेकिन 2014-15 में भी बिना जांच किये पूनम कुमारी की गलत रिपोर्ट तैयार कर पुन: योजना पारित किया गया.
बीडीओ ने उक्त मामले में संबंधित मुखिया व ग्राम प्रधान को भी शो-कॉज किया है. वहीं सिंगारसी पंचायत के पंचायत सेवक सुभाषीश सिंह, रोजगार सेवक व जनसेवक को भी आधार यूआइडी जमा नहीं करने पर शो कॉज किया गया. मौके पर बीपीओ गोपाल गौतम, जेई संजय अगिAवेश, रवि कुमार, सुमन दास के अलावे अन्य मौजूद थे.