कार्यालय के चक्कर काट रहे नि:शक्त
पाकुड़ : प्रशासनिक उदासीनता के कारण नि:शक्तों को उपकरण के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. समाहरणालय में हर दिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के नि:शक्त उपकरण के लिए डीसी के यहां फरियाद लगाने पहुंचते हैं.
यह लोगों की नियति बन गयी. हर दिन दो–चार ऐसे नि:शक्त अपने परिवार वाले के साथ समाहरणालय में दिख जाते हैं. उपकरण इस कारण नहीं दिया जा रहा कि संबंधित प्रखंडों के बीडीओ द्वारा अब तक लाभुकों की सूची संबंधित कागजात के साथ जिला समाज कल्याण विभाग को नहीं भेजी गयी है.