पाकुड़: सत्य साई संगठन द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया. संस्था के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के कनवेनर त्याग रंजन ने कालीभषाण पोखर में दर्जनों युवकों को बाढ़ से खुद एवं दूसरों को बचाने का प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान रस्सी के सहारे बाढ़ मंे डूबे लोगों को बचाने तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के तरीकों को बताया गया. इस अवसर पर यूएस शर्मा, अमरेंद्र सिंह, असीमचंद्र पांडेय, अनिल मारवाह आदि थे.