8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :::: थानेदारों को मिला विस्फोटक जब्ती, रख रखाव व सुरक्षा मानकों का प्रशिक्षण

फोटो संख्या 10- प्रशिक्षण देते विस्फोटक नियंत्रक डा अशोक कुमार.फोटो संख्या 14- प्रशिक्षण लेते थानेदारसंवाददाता, पाकुड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थानेदारों को विस्फोटक पदार्थों की जब्ती, जब्ती के बाद उसके रख-रखाव व सुरक्षा मानकों का प्रशिक्षण गुरुवार को दिया गया. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे की मौजूदगी में विस्फोटक नियंत्रण रांची डॉ अशोक […]

फोटो संख्या 10- प्रशिक्षण देते विस्फोटक नियंत्रक डा अशोक कुमार.फोटो संख्या 14- प्रशिक्षण लेते थानेदारसंवाददाता, पाकुड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थानेदारों को विस्फोटक पदार्थों की जब्ती, जब्ती के बाद उसके रख-रखाव व सुरक्षा मानकों का प्रशिक्षण गुरुवार को दिया गया. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे की मौजूदगी में विस्फोटक नियंत्रण रांची डॉ अशोक कुमार ने थानेदारों को सुरक्षा नियमों का पालन करने, विस्फोटक पदार्थ की जब्ती के दौरान कागजातों की जांच करने, जब्त वाहनों को सही तरीके से रखने व विस्फोटक लाइसेंस की प्रक्रिया के अलावे दूसरे जिलों से मंगाये जाने वाले विस्फोटक समान सहित निर्गत विस्फोटक लाइसेंस में उसके उपयोग एवं उसकी बिक्री से संबंधित आवश्यक बिंदुओं की जानकारी दी गयी. मौके पर मौजूद थानेदारों को विस्फोटक नियंत्रक द्वारा पत्थर एवं कोयला खदानों में किये जाने वाले विस्फोटक व विस्फोटक बिक्रेताओं के अनुज्ञप्ति से संबंधित बिंदुओं के बारे में भी बताया गया. मौजूद थानेदारों द्वारा थानों में दर्ज विस्फोटक मामलों के जांच के दौरान उत्पन्न कठिनाइयों से भी अवगत कराया गया. आयोजित प्रशिक्षण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल, मुख्यालय डीएसपी मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी, नरेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें