23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर साइकिल दुर्घटना में एक की मौत, घंटों सड़क जाम

प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के कालाझोर गांव के निकट बीते शुक्रवार रात एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 20 वर्षीय कमला पहाडि़या की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह ग्रामीणों को मिली. सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने कालाझोर के निकट पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को […]

प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के कालाझोर गांव के निकट बीते शुक्रवार रात एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 20 वर्षीय कमला पहाडि़या की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह ग्रामीणों को मिली. सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने कालाझोर के निकट पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार एवं जिला परिषद सदस्य शिवचरण मालतो जाम स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों के समझाने बुझाने के उपरांत सड़क जाम हटाया गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को साप्ताहिक हाट कर कमला पहाडि़या घर लौट रहा था कि एक मोटर साइकिल द्वारा उसे धक्का मार दिया गया. जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक का शव रात भर घटना स्थल पर ही पड़ा रहा……………………………………………………….फोटो संख्या 2- शव के साथ रोते बिलखते परिजन.फोटो संख्या 1 – सड़क जाम करते ग्रामीण.———————————–सड़क दुर्घटना मंे एक की मौतफरक्का . सूतीथाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में 34 राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क हादसे में 32 वर्षीय सनत साहा की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शमशेरगंज थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी सनत साहा घर वापस आ रहा था कि एक ट्रक द्वारा उसे धक्का मार दिया गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें