फोटो संख्या 2 – बस स्टैंड मंे खडी बसे.प्रतिनिधि पाकुड : केंद्र मंे एनडीए की सरकार आने के बाद से अब तक डीजल के दाम लगातार घट रहे है पर नहीं घट रहा तो यात्री किराया. लगातार डीजल के दाम घटने के बाद भी यात्री किराया नहीं घटने को लेकर यात्रियों में बस मालिकों के अलावे स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश बढ रहा है. डीजल के दाम बढने के पूर्व पाकुड से गोड्डा एवं दुमका के लिए 35 रूपयेदेवघर के लिए 45 रूपयेराँची के लिए 150 रूपयेवर्तमान मंे पाकुड से गोड्डा एवं दुमका के लिए 80 रूपयेदेवघर के लिए 130 रूपयेराँची के लिए 270 रूपयेइतना ही नहीं जिला मुख्यालय से जिले के अन्य प्रखंडों मंे बसों से आवागमन करने के लिए भी लोगों को डीजल के दाम घटने के बाद भी किराया पूर्व से ज्यादा देना पड रहा है. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय से हिरणपुर , लिट्टीपाड़ा आदि प्रखंडों में जाने वाले चार पहिया मैजिक वाहनों के चालकों द्वारा भी डीजल के दाम घटने के बाबजुद 5-10 रुपये किराया बढोतरी की गयी है. ————————————————————क्या कहा ऑटो रिक्सा ऑनर एसोसिएशन ने.ऑटो रिक्सा का भाडा नहीं बढाया गया है. चार पहिया मैजिक वाहनों के भाडा में बढोत्तरी हुई है और इसमें कमी आना चाहिए. वाहन एसोसिएशन को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए. उक्त बातें ऑटो रिक्सा ऑनर एसोसिएशन के महासचिव हिसाबी राय ने कही.———————————————————-क्या कहना है प्रशासन का.जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक कर किराया घटाने को लेकर कदम उठाया जायेगा. उक्त बातें एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने कही.
BREAKING NEWS
डीजल के दाम घटे पर नहीं घटा यात्री किराया
फोटो संख्या 2 – बस स्टैंड मंे खडी बसे.प्रतिनिधि पाकुड : केंद्र मंे एनडीए की सरकार आने के बाद से अब तक डीजल के दाम लगातार घट रहे है पर नहीं घट रहा तो यात्री किराया. लगातार डीजल के दाम घटने के बाद भी यात्री किराया नहीं घटने को लेकर यात्रियों में बस मालिकों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement