10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों के विरोध के कारण घंटों नहीं बंटा एडमिट कार्ड

पाकुड़: स्नातक प्रथम वर्ष के लिए होम सेंटर के बदले बरहरवा कर दिये जाने के विरोध में सोमवार को केकेएम कॉलेज प्रांगण में जमकर हंगामा हुआ. बीते 17 जनवरी को होम सेंटर नहीं होने से आक्रोशित विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज में तालाबंदी कर दी गयी थी और सोमवार को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा ताला खोलकर स्नातक प्रथम […]

पाकुड़: स्नातक प्रथम वर्ष के लिए होम सेंटर के बदले बरहरवा कर दिये जाने के विरोध में सोमवार को केकेएम कॉलेज प्रांगण में जमकर हंगामा हुआ. बीते 17 जनवरी को होम सेंटर नहीं होने से आक्रोशित विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज में तालाबंदी कर दी गयी थी और सोमवार को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा ताला खोलकर स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों के बीच एडमिट कार्ड वितरण की तैयारी की जा रही थी, जैसे ही विद्यार्थियों को इसकी भनक लगी, सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी पहुंचे और एडमिट कार्ड वितरण का विरोध किया. विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी.

आक्रोशित छात्रों द्वारा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की गयी. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और छात्र छात्राओं को समझाया बुझाया. प्राचार्य डॉ सीएस झा सहित अन्य शिक्षकों एवं नगर थाने से आयी पुलिस द्वारा छात्रों को जब यह समझाया गया कि एडमिट कार्ड वितरण नहीं होने से उनका ही भविष्य खराब होगा पर छात्र शांत हुए और अपराह्न एक बजे के बाद एडमिट कार्ड का वितरण शुरू हुआ. यहां उल्लेखनीय है कि स्नातक प्रथम पार्ट में 1200 परीक्षार्थी आगामी 20 जनवरी से होने वाले परीक्षा में भाग लेने वाले हैं. सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र इस बार बरहरवा कॉलेज कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें