आदिवासी छात्राओं के साथ गैंग रेप की घटना के विरोध संताल में विरोध–प्रदर्शन
पाकुड़ : इसीआइ मिशन स्कूल की चार छात्राओं के साथ गैंग रैप कांड को लेकर आदिवासी छात्र–छात्राओं ने अलग–अलग जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया.
प्रशासन से दुष्कर्मियों को फांसी देने, बालिका छात्रवास में सुरक्षा देने, आदिवासी छात्राओं को सम्मान देने, पीड़ितों को उच्च शिक्षा सरकार द्वारा दिलाये जाने, पीड़ितों को मुआवजा राशि पांच लाख देने की मांग की. जुलूस में छात्र नायक मुनुराम किस्कू समेत कई छात्र–छात्र शामिल थे.
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लबदा गांव स्थित इसीआइ मिशन स्कूल में बुधवार को विभिन्न दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहे. नेताओं ने घटनास्थल का दौरा कर सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी ली. भारतीय जनता पार्टी के चार सदस्यीय टीम ने इसीआइ मिशन स्कूल पहुंच कर छात्र, छात्र, अभिभावक, शिक्षक तथा ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. टीम का नेतृत्व कर रहे लोहरदगा के छात्रों ने निकाला.
सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि जिस स्थान पर इसीआइ मिशन स्कूल खोला गया है, वह असुरक्षित स्थान है. टीम में सांसद के अलावा भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री लुइस मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा समेत कई नेता मौजूद थे.