लिट्टीपाड़ा: पाकुडि़या प्रखंड मुख्यालय सहित पतरापाड़ा में झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से डॉ अनिल मुर्मू के निर्वाचित होने की खुशी में विजय जुलूस निकाला.
विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई खिला कर जीत की खुशियां बांटी. विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने नेताओं और पार्टियों के नाम के नारे लगाये.
जुलूस में रंजन साहा, लालजी साहा, वकील मुर्मू, निपेन मंडल, लखींद्र ठाकुर, निरंजन मंडल, द्वारिका मंडल आदि सक्रिय दिखे. पाकुडि़या प्रतिनिधि के मुताबिक : महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रो. स्टीफन मरांडी के विधायक निर्वाचित होने की खुशी में गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. जिसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने जम कर पटाखे छोडे़. जुलूस में हारुण रसीद, मोतीलाल हांसदा, अशोक भगत, अशोक साह, खुर्शेद आलम आदि सक्रिय दिखे.