पाकुड़ के गोकुलपुर में डेंगू ने पसारा पांव
Advertisement
आधा दर्जन बीमार, लोगों में दहशत
पाकुड़ के गोकुलपुर में डेंगू ने पसारा पांव जिले में नहीं है डेंगू के इलाज की समुचित व्यवस्था लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है पाकुड़ : सदर प्रखंड के गोकुलपुर गांव में डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. डेंगू के कहर से पूरे गांव के लोग काफी दहशत में […]
जिले में नहीं है डेंगू के इलाज की समुचित व्यवस्था
लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है
पाकुड़ : सदर प्रखंड के गोकुलपुर गांव में डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. डेंगू के कहर से पूरे गांव के लोग काफी दहशत में है. अब तक गोकुलपुर गांव में आधा दर्जन से अधिक लोग डेंगू के चपेट में है. जानकारी के अनुसार गांव के अनिल टुडू (20 वर्ष), मारगेंट टुडू (17 वर्ष), प्रकाश गोंड (24 वर्ष), मीना मुर्मू (24 वर्ष), नाचन हांसदा (35 वर्ष), जुसेफ सोरे (20 वर्ष), मीना सोरेन (20 वर्ष) में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं.
सभी मरीजों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है.
ग्रामीणों की मानें तो सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में डेंगू का मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग अपने मरीजों को निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे हैं. गांव में तेजी से फैल रहे डेंगू कहर से लोगों में काफी दहशत है. इधर, मामले की सूचना ग्रामीणों की ओर से सिविल सर्जन को दी गयी है. वहीं हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई निवासी छवि देवी भी डेंगू से पीड़ित है. वर्तमान में छवि देवी का इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है.
मामले में शहरकोल पंचायत के पूर्व मुखिया मदन गोंड ने कहा कि गोकुलपुर गांव में डेंगू के कहर से लोगों में काफी दहशत है. गांव में डेंगू के कहर को दूर करने के लिए स्वच्छ विभाग को ठोस पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से गांव में फॉगिंग मशीन चलाने की मांग की गई है. अगर जल्द ही गांव में फॉगिंग हीं की गयी तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ ग्रामीण आंदोलन के लिए विवश होंगे. साथ ही उन्होंने गांव में शिविर लगाकर मरीजों की जांच कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement