17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व्रतियों ने पवित्र नदियों में लगायी डुबकी

लोकपर्व. नहाय खाय के साथ चारदिवसीय छठ महापर्व का प्रारंभ, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया कद्दू-भात का प्रसाद पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोक आस्था का चार दिवसीय महाछठ पर्व नहाय-खाय के साथ मंगलवार से आरंभ हुआ. छठव्रतियों ने पूजा पाठ कर शुद्ध अरवा चावल का भात, कद्दू आदि को प्रसाद […]

लोकपर्व. नहाय खाय के साथ चारदिवसीय छठ महापर्व का प्रारंभ, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया कद्दू-भात का प्रसाद

पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोक आस्था का चार दिवसीय महाछठ पर्व नहाय-खाय के साथ मंगलवार से आरंभ हुआ. छठव्रतियों ने पूजा पाठ कर शुद्ध अरवा चावल का भात, कद्दू आदि को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर छठ शुरू किया. पर्व को लेकर लेकर लोगो में काफी उत्साह देखी जा रही है. लोग बाजारों में जम कर पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं.
जिस कारण बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल देखी जा रही है. पर्व को लेकर शहर के हाटपाड़ा, रेलवे फाटक, हरिणडांगा बाजार में लगे पूजा सामग्री की दुकानों में खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. लोगों की ओर से पर्व को लेकर अपने मनपसंद के नये-नये कपड़े की भी खरीदारी की जा रही है. वहीं जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में लगने पड़े साप्ताहिक हाटों में भी लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. पर्व को लेकर जिला मुख्यालय के टीन बंगला
, ठाकुर बाड़ी पोखर, कल पोखर, कलपाड़ा स्थित अखाड़ी पोखर, सिधिंपाड़ा, शिव-शीतला मंदिर पोखर के अलावे क्षेत्र के सदर प्रखंड के शकरकोल पंचायत के गोकुलपुर स्थित राजा पोखर श्री-श्री छठ पूजा सेवा समिति की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई, घाट निर्माण आदि कार्य को भी पूरा कर लिया गया है. पूजा को लेकर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में भास्कर भगवान सहित अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा को कलाकारों की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है. समितियों की ओर से शहर के विभिन्न छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. इसको लेकर समिति की ओर से भव्य पंडाल, तोरण द्वार, लाइटिंग आदि की व्यवस्था की जा रही है. पर्व को लेकर बज रहे छठ गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. छठ पर्व को लेकर छठव्रतियों की ओर से नये कपड़ों की भी खरीदारी की जा रही है. जिस कारण वृंदावन मार्केट, गांधी चौक, रेलवे फाटक, कलिकापुर, हाटपाड़ा सहित अन्य जगहों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें