10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशपुर-गुम्मामोड़ पथ को किया जाम

आक्रोश . राशन कार्ड की मांग को लेकर शहरपुर के ग्रामीणों ने खोला माेरचा महिलाएं डाकिया योजना शुरू करने व पहाड़िया परिवारों के राशन कार्ड की मांग कर रही थीं एक घंटे तक रहा जाम वाहनों की लगी लंबी कतार, स्कूली बच्चों को हुई परेशानी पाकुड़ : महेशपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ियाटोला शहरपुर के आदिवासी […]

आक्रोश . राशन कार्ड की मांग को लेकर शहरपुर के ग्रामीणों ने खोला माेरचा

महिलाएं डाकिया योजना शुरू करने व पहाड़िया परिवारों के राशन कार्ड की मांग कर रही थीं
एक घंटे तक रहा जाम
वाहनों की लगी लंबी कतार, स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
पाकुड़ : महेशपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ियाटोला शहरपुर के आदिवासी पहाड़िया महिलाओं ने बलियाडांगा के पास अंत्योदय राशन की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित आदिवासी महिलाएं सड़क पर उतर कर चार माह के अनाज के साथ-साथ कुछ नये लोगों को डाकिया योजना का लाभ देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि पांच परिवार को छोड़ 66 पहाड़िया परिवारों को अंत्योदय राशन का लाभ नहीं मिलता है. लोगों ने डाकिया योजना शुरू करने तथा पहाड़िया परिवारों के राशन कार्ड बनवाने की मांग कर रहे थे. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस बलियाडांगा पहुंची और
ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया गया. इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे. स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हुई. मौके पर महेशपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह व एएमओ राजेश करकेट्टा ने पहाड़िया महिलाओं को 15 दिन के अंदर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, तब जा कर महिलाओं ने जाम हटाया. प्रदर्शन के दौरान लक्खीमुनी देहरी, चामुन देहरी, सोनिया देहरी, संभु देहरी श्यामचंद देहरी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थी.
घर का काम-काज छोड़ कर महिलाएं उतरीं सड़क पर
कहते हैं एमओ
राशन कार्ड की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था. 15 दिन के अंदर ग्रामीणों का सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
राजेश केरकेट्टा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें