10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्यान्न दिवस पर पदाधिकारियों ने किया राशन दुकानों का निरीक्षण

पाकुड़ : खाद्यान्न दिवस के अवसर पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों की ओर से जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया. एसडीओ जितेंद्र कुमार देव की ओर से शहरकोल व सोनाजोड़ी पंचायत के दर्जनों दुकानों की जांच की गयी. जांच के दौरान राशन दुकानों में कई खामियां पायी गयी. […]

पाकुड़ : खाद्यान्न दिवस के अवसर पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों की ओर से जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया. एसडीओ जितेंद्र कुमार देव की ओर से शहरकोल व सोनाजोड़ी पंचायत के दर्जनों दुकानों की जांच की गयी. जांच के दौरान राशन दुकानों में कई खामियां पायी गयी. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में शहरकोल स्थित भागीरथी देवी के राशन दुकान को बंद पाया गया है. ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में पता चला की उक्त दुकान 15 दिनों से बंद पड़ा है. मामले की जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा.
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में कई दुकानों में लाभुकों के नाम का सूची अंकित नहीं थी. इस पर उन्होंने दुकान पर लाभुकों की सूची अंकित करने का निर्देश दिये. वहीं एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में सोनाजोड़ी स्थित आंगनबाड़ी नर्सरी प्री स्कूल केंद्र व धनुषपूजा स्थित मॉडल स्कूल का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में एसडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के शत प्रतिशत ठहराव को लेकर सेविका को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं मॉडल विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन मेनू की सूची अंकित नहीं था. इस पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक को जल्द से जल्द विद्यालय में मध्याह्न भोजन की सूची अंकित करने की निर्देश दिये. वही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन दिये जाने, विद्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी.
वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी ने भी सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के राशन दुकानों का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने राशन दुकानों को नियमित रूप से खादान्न वितरण करने का निर्देश दिये. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार साहा के अलावे अन्य पदाधिकारियों ने भी खाद्यान्न दिवस के मौके पंचायतों के दर्जनों जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त जांच रिपोर्ट को उपायुक्त को सौंपा जायेगा. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ गिरजा शंकर महतो ने शुक्रवार को प्रखंड के कई जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण की. जांच के क्रम में बीडीओ ने सर्वप्रथम डांगापाड़ा के शिव कुमार भगत व मिसिर रविदास के राशन दुकान पहुंचकर स्टॉक पंजी, बोर्ड एवं साफ़ सफाई की जांच की.
जांच में दोनों ही दुकानों में बोर्ड में तिथि, आवंटन की वितरण की पूर्ण जानकारी अंकित नहीं पाया. इसपर बीडीओ श्री महतो ने राशन दुकानदारों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि अनियमितता पर संशोधन करें. अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही. बीडीओ ने निर्देश दिया कि नियमित दुकानों को खोलें. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत लाभुकों को नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लाभुकों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत किये जाने पर संबंधित राशन दुकानों की जांच के पश्चात कार्रवाई की जायेगी. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
मौके पर उन्होंने के डीलर भरत सोरेन, शिवपूजन मंडल गणेश मालतो का दुकान का स्टॉक पंजी, अनाज उठाव पंजी, पोस मशीन सहित अन्य की जांच की गयी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा. वहीं पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार भी खदान दिवस के मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा के निर्देश पर गठित टीम की ओर से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों की जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें