निर्देश . एसडीओ ने विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठक, कहा
Advertisement
अफवाह फैलाने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई
निर्देश . एसडीओ ने विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठक, कहा एसडीओ ने जिले में विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक की. जिसमें उन्होंने कई निर्देश दिये. खासकर पशु तस्करी पर अंकुश लगाने व अवैध क्रशरों पर कार्रवाई के निर्देश दिये. पाकुड़ : अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार […]
एसडीओ ने जिले में विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक की. जिसमें उन्होंने कई निर्देश दिये. खासकर पशु तस्करी पर अंकुश लगाने व अवैध क्रशरों पर कार्रवाई के निर्देश दिये.
पाकुड़ : अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को एक विशेष बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने किया. बैठक में जिले के पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ मौजूद थे. बैठक में जिले में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने सहित अन्य कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने गौ तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया.
कहा कि जिले में संचालित अवैध क्रशरों पर भी अंकुश लगाने को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को भी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर अवैध रूप से चर रहे क्रशरों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिये. कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की आफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करें. अगर किसी भी व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया एवं अन्य किसी माध्यम से किसी प्रकार की अफवाह फैलायी जाती है तो मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बीते दिनों पीएफआइ की ओर जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव मामले की भी पुरी जानकारी ली गयी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति व संस्था को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. अगर किसी भी व्यक्ति की ओर से बिना अनुमति के किसी प्रकार का जुलूस व विरोध प्रदर्शन किया जाता है तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिलेभर में विधि-व्यवस्था को बेहतर ढंग से बनाने रखने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कोई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर एसडीपीओ श्रवण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशंखर झा, पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम, सदर बीडीओ रोशन कुमार साह, महेशपुर सीओ रोहित कुमार सिन्हा, हिरणुपर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महादेव उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement