30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया का समय पर इलाज ही बचाव : शादाब कुरैशी

विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू ने गुरुवार को प्रखंड के दो उच्च विद्यालयों प्रोजेक्ट बालिका टेन प्लस टू उच्च विद्यालय कुड़ू तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

विश्व मलेरिया दिवस पर बालिका उवि व कस्तूरबा गांधी में कार्यक्रम का आयोजन फोटो कार्यक्रम मे शामिल स्वास्थ्य कर्मी तथा विद्यालय के विद्यार्थी. कुड़ू. विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू ने गुरुवार को प्रखंड के दो उच्च विद्यालयों प्रोजेक्ट बालिका टेन प्लस टू उच्च विद्यालय कुड़ू तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कर्मियों ने विद्यार्थियों को विभिन्न तरह की जानकारी दी. मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे एमपीडब्लू शादाब कुरैशी ने बताया कि मलेरिया के लक्षणों की जानकारी व ससमय उपचार ही बचाव का मुख्य आधार है. मौके पर मलेरिया पर आधारित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . मलेरिया पर आधारित क्विज में प्रथम नंदिनी कुमारी,रीजा व रानी द्वितीय स्थान पर उर्मिला कुमारी व अंजलि उरांव तथा तृतीय स्थान पर सत्या कुमारी तथा साजिया परवीन रहे. इसके अलावा अन्य को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मे नितिन कुमार गुप्ता, रामनरेश भगत, रोशन टोप्पो तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें