26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूक्रेन से लौटी उर्मिला ने मोदी सरकार को दिया धन्यवाद, कहा- नयी जिंदगी मिली है

Russia Ukraine Crisis: भारत सरकार के प्रयास से यूक्रेन से उर्मिला गुरुवार को रोमानिया पहुंच गयी थी. रोमानिया में भारतीय नागरिकों का विशेष ख्याल रखा गया. रोमानिया के रास्ते भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया.

लोहरदगा: झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला की उर्मिला मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन (Ukraine) गयी थी. भारत सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation ganga) के तहत वह शनिवार को अपने परिवार से मिल पायी. उर्मिला (Urmila Returns Home From Ukraine) ने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से ही यूक्रेन में फंसे लोग भारत लौट (Evacuation of Indians) पा रहे हैं. उर्मिला ने कहा कि भारत आकर ऐसा महसूस हो रहा है, मानो नयी जिंदगी मिल गयी है.

सरकार की मदद से रोमानिया के रास्ते भारत लौटी उर्मिला

लोहरदगा के पतराटोली निवासी राजेश कुमार साहू की पुत्री उर्मिला यूक्रेन में मेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा थी. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बाद उर्मिला वहीं ही फंस गयी थी. कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, भारत सरकार के प्रयास से यूक्रेन से उर्मिला गुरुवार को रोमानिया पहुंच गयी थी. रोमानिया में भारतीय नागरिकों का विशेष ख्याल रखा गया. रोमानिया के रास्ते भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया.

भारत सरकार ने हमारे लिए जो किया, उसे भूल नहीं पायेंगे

लोहरदगा पहुंचने के बाद उर्मिला ने बताया कि भारत सरकार ने हमलोगों के लिए बहुत कुछ किया. इसे हम ताउम्र नहीं भूल पायेंगे. उर्मिला ने कहा कि दूसरे देश के लोग परेशान थे. वहीं भारतवासी बड़ी आसानी से अधिकारियों की मदद से यूक्रेन से बाहर निकल गये. भारत सरकार के मंत्री और अधिकारी तमाम मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थियों का विशेष ख्याल रख रहे थे.

Also Read: Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन से झारखंड लौटे MBBS स्टूडेंट अशरफ ने परिजनों को सुनायी दर्दभरी दास्तां
दिल्ली में सरकार ने किया था बेहतर प्रबंधन

उर्मिला ने यह भी बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद नाश्ता और भोजन का बेहतर प्रबंध किया गया था. हालांकि, दिल्ली से रांची आने का टिकट उन्हें खुद अपने पैसे से कटाना पड़ा. उर्मिला ने कहा कि जैसे ही अपने वतन पहुंचे, हमें लगा कि नयी जिंदगी मिल गयी. कई रातों से सो नहीं पायी थी. कानों में हमेशा बम धमाकों की आवाजें आती रहती थी. ठंड से परेशान थे.

दिल्ली पहुंचते ही सारी थकान दूर हो गयी

दिल्ली पहुंचते ही सारी थकान दूर हो गयी. अब रांची आकर एहसास हुआ कि अपने देश से ज्यादा खुशहाल और कोई देश नहीं है. यहां से रांची पहुंचने के बाद हमारे माता-पिता हमें लेने के लिए आये, तो उन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे हमें एक नया जन्म मिला है. उर्मिला ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति बहुत ही खराब है. यह बेहद खूबसूरत देश था, अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. हवाई हमले और बम धमाकों ने गगनचुंबी खूबसूरत इमारतें ध्वस्त हो गयी हैं.

Also Read: Ukraine Crisis: 30 किमी पैदल चली झारखंड की छात्रा रासिका खेमका, रोमानिया पहुंचकर ली राहत की सांस
यूक्रेन में फंसे लोग बेहद परेशान

उर्मिला ने कहा कि कीव और खारकीव में अब हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा है. सिर्फ सायरन और बम की आवाज ही आती है. यूक्रेन में फंसे लोग काफी परेशान हैं. सभी लोग वहां से निकलना चाहते हैं. यूक्रेन की जो खूबसूरती थी, उसे इस युद्ध ने एक तरह से समाप्त कर दिया है. उर्मिला ने कहा कि भारत सरकार अब हम लोगों के लिए भारत में ही पढ़ाई की व्यवस्था करे, ताकि हमारा भविष्य अंधकारमय न हो. हमें देश में रहकर देश सेवाका मौका मिलना चाहिए.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें