37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: लोहरदगा में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, मुख्यधारा में लौटने की जतायी इच्छा

लोहरदगा पुलिस प्रशासन के समक्ष दो नक्सलियों ने बुधवार को सरेंडर किया. जिला प्रशासन के मुताबिक, राज्य सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर सब जोनल कमांडर विष्णु दयाल नगेशिया व एरिया कमांडर आकाश नगेशिया ने सरेंडर किया. दोनों ने मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जतायी है.

Jharkhand News (लोहरदगा) : झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सरेंडर पॉलिसी ‘नई दिशा’ के तहत बुधवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन माओवादी के सब जोनल कमांडर विष्णु दयाल नगेशिया व एरिया कमांडर आकाश नगेशिया ने सरेंडर किया. दोनों नक्सलियों ने जिले के डीसी, एसपी, व CRPF कमांडेंट सहित अन्य सीनियर अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया. समर्पण नीति के तहत दोनों को एक-एक लाख रुपये व पुर्नवास की व्यवस्था करने की बात कही गयी.

Undefined
Jharkhand news: लोहरदगा में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, मुख्यधारा में लौटने की जतायी इच्छा 2

माओवादियों द्वारा सरेंडर करने के बाद लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो व एसपी प्रियंका मीणा ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया. डीसी श्री टोप्पो ने कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी ‘नई दिशा’ के तहत सरेंडर करनेवाले नक्सलियों को तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. पुलिस के लगातार बढ़ते दबिश तथा संगठन के आंतरिक शोषण से परेशान होकर दोनों नक्सलियों ने झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.

वहीं, पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा ने कहा कि नक्सली विकास के बाधक हैं. बंदूक के बल पर विकास नहीं किया जा सकता है. जिले में अभी भी कई वांछित नक्सली बचे हुए हैं. उन्होंने अन्य नक्सलियों से भी हिंसावादी विचारधारा त्याग कर सरेंडर करने सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति ‘नई दिशा’ का लाभ उठाने को कहा. साथ ही समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास कार्य में सहभागी बनने की बात कही.

Also Read: प्रभात खबर में खबर छपने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान, इस गंभार बिमारी से जूझ रही है सुनीता कुमारी

एसपी ने कहा कि अगर अब भी नक्सली सरेंडर नहीं करते हैं, तो उसके खिलाफ अभियान और तेज होगा. कहा कि पूर्व में भी जिले में लगभग दो दर्जन हार्डकोर नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं. सरेंडर किये जोनल कमांडर विष्णु दयाल नगेशिया पिता स्वर्गीय बिरसा नगेशिया तथा एरिया कमांडर आकाश नगेशिया उर्फ समेश्वर नगेशिया पिता स्वर्गीय भादे नगेशिया दोनों लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत इचवा टांड ओनेगढा के निवासी हैं.

सरेंडर किये दोनों नक्सलियों के खिलाफ विरुद्ध पेशरार, कुरुमगढ़ व गारू थाने में विभिन्न कांडों के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. सब जोनल कमांडर व विष्णु दयाल नागेशिया व एरिया कमांडर आकाश नगेशिया वर्ष 2013-14 में माओवादी रवींद्र गंझू के दस्ते में शामिल होकर कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दिया था.

नक्सलियों के सरेंडर करने के मौके पर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा, CRPF कमांडेंट प्रभात कुमार सिंधवार, डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल सहित पुलिस, प्रशासनिक व CRPF के कई सीनियर अधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू, अब सब वृद्धा को मिलेगा पेंशन, एपीएल और बीपीएल कार्ड की बाध्यता खत्म

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें