Advertisement
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपायुक्त ने किया निरीक्षण
सीएम के बैठने के लिए बन रहे मुख्य मंच का जायजा लिया कुड़ू (लोहरदगा) : चार जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रस्तावित सलगी दौरे को लेकर डीसी बिनोद कुमार तैयारियों की खुद माॅनिटरिंग कर रहे है . शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त सलगी पहुंचे. सीएम समेत अतिथियों के बैठने के लिए बनाये […]
सीएम के बैठने के लिए बन रहे मुख्य मंच का जायजा लिया
कुड़ू (लोहरदगा) : चार जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रस्तावित सलगी दौरे को लेकर डीसी बिनोद कुमार तैयारियों की खुद माॅनिटरिंग कर रहे है . शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त सलगी पहुंचे. सीएम समेत अतिथियों के बैठने के लिए बनाये जा रहे मुख्य मंच का जायजा लिया. काम कर रहे मजदूरों को आदेश दिया कि तैयारी में किसी प्रकार की कमी ना रहे.
इसके अलावा ग्रामीणों, चयनित जनप्रिनिधियो के बैठने के लिए बनाये जा रहे पंडाल का निरीक्षण किया.मौके पर मौजूद कार्य के ठेकेदार को वाटर प्रूफ पंडाल बनाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने हैलीपैड का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. उपायुक्त ने सीएम के कारकेड एंव गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली जगह का निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक सीएम रघुवर दास चार जून को गंगा-दशहरा के मौके पर सलगी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे . सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement