28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में दहशत

कुड़ू (लोहरदगा) : कैरो थाना क्षेत्र में घटित दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर जिले के डीसी बिनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम कुड़ू थाना पहुंचे. मौके पर मौजूद मृतक के पुत्र करमू पहान से सभी अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली. इसके बाद सभी अधिकारी घटनास्थल के लिए […]

कुड़ू (लोहरदगा) : कैरो थाना क्षेत्र में घटित दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर जिले के डीसी बिनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम कुड़ू थाना पहुंचे. मौके पर मौजूद मृतक के पुत्र करमू पहान से सभी अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली. इसके बाद सभी अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये.
पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे. हमलावरो का सुराग पुलिस को मिल गया है. भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.
डीसी बिनोद कुमार ने कहा कि अपराधियों के लिए कहीं कोई स्थान नहीं है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी संभावित जगहों पर छापामारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक दयाल पहान को गोबर खाद के बारे में जानकारी लेने के क्रम मे पीठ मे एक गोली मार दी गयी. बगल में बैठी दयाल की पत्नी को भी अपराधियों ने गोली मारी. कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दयाल की मौत हो गई जबकि ईलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम मे दयाल की पत्नी चनामुनी देवी ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुरे तोडांग गांव मे दशहत है. दिन- दहाड़े हुई इस दोहरे हत्याकांड से पुरे गांव में सनसनी फैल गयी है. गांव में मातम है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. डीसी बिनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस, एसी रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेशवरम, एसडीपीओ अरबिंद कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
कुड़ू में मौजुद मृतक के पुत्र करमू पहान से पुरे मामले की जानकारी लेने के बाद देर शाम घटनास्थल तोडांग गांव पहुंचे. मौके पर मौजुद ग्रामीणो से पुरे मामले की जानकारी लेने के बाद कैरो थाना प्रभारी रामाशीष पासवान को कई दिशा – निर्देश जारी किया. घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें