Advertisement
रात्रि शिक्षा अखड़ा का आयोजन
कैरो-लोहरदगा : सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में राजकीयकृत मध्य विद्यालय कैरो में रात्रि शिक्षा अखड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं शत प्रतिशत ठहराव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर कैरो पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है. विद्यालयों में […]
कैरो-लोहरदगा : सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में राजकीयकृत मध्य विद्यालय कैरो में रात्रि शिक्षा अखड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं शत प्रतिशत ठहराव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर कैरो पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है. विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव अति आवश्यक है, इस पर हम सभी लोगों को गहन चिंतन करना चाहिये.
उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्रति माह अभिभावकों की बैठक आयोजित करें, जिससे की शिक्षा के स्तर पर सकारात्मक प्रभाव पड़े. कार्यक्रम को कैरो मुखिया गौतरी देवी, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष सूरज मोहन साहू, समीद अंसारी, बजरंग उरांव, नाजिर आलम खान, लाल प्रकाश नाथ सहदेव ने संबोधित करते हुए बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही साथ अभिभावकों को भी अपील की गयी कि लोग अपने-अपने बच्चों का नामांकन कराने व विद्यालय में ठहराव के लिए प्रेरित करें.
कार्यक्रम में बच्चा चोर व टीकाकरण के संबंध में जो अफवाह फैली हुई है इस पर ध्यान न दें और लोगों को भी जागरूक करने की बात कही. मौके पर राजू प्रजापति, बुधवा उरांव, मनोज साहू, प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार, हरिदेव महतो, शैलेंद्र कुमार, नन्दकिशोर साहू, प्रकाश मिश्रा सहित अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement