20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला में स्टॉल लगानेवालों को निराशा

लोहरदगा : लोहरदगा जिला के 34 वें स्थापना दिवस के मौके पर बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित विकास उत्सव सह गरीब कल्याण मेला में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी मौजूद थी़ं लेकिन स्टॉल लगानेवालों […]

लोहरदगा : लोहरदगा जिला के 34 वें स्थापना दिवस के मौके पर बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित विकास उत्सव सह गरीब कल्याण मेला में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी मौजूद थी़ं लेकिन स्टॉल लगानेवालों को उस समय काफी निराशा हुई जब मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने स्टालों का भ्रमण तक नहीं किया. स्टॉल लगानेवाले लोगों का कहना था कि बड़े उत्साह से स्टॉल लगाये थे लेकिन मुख्य अतिथि ने इस ओर आना गवारा भी नहीं किया. लोगों ने बताया कि प्रचंड गरमी के कारण मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि इस ओर नहीं आये जबकि पिछले कई दिनों से लोग स्टॉल की तैयारी में लगे थे.
शहीद एसपी की याद में पौधरोपण
लोहरदगा पुलिस ने माॅनसून पेशरार कार्यक्रम के तहत पेशरार ओपी के प्रांगण में शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की याद में पौधरोपण किया गया़ अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ओझा, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, बगड़ू थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, जोबांग थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, सेरेंगदाग थाना प्रभारी भूषण कुमार तथा पेशरार ओपी प्रभारी जगलाल मुंडा तथा शहीद अजय मेमोरियल कप फॉर लोहरदगा वॉलीबाल चैंपियनशिप 2017 के सुपर लीग के 10 फाइनल टीमों के खिलाड़ियों तथा संजय वर्मन, हेमंत वर्मा सहित अन्य लोगों ने पौधरोपण कर वीर शहीद एसपी अजय कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें