चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक
लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त परमजीत कौर की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सूचनाएं आवश्यक रूप से लिखा होना चाहिए. मतदान को सुनिश्चित कराने हेतु पीडीएस दुकानदारों एवं सहियाओं को जागरूकता चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि 16 मार्च तक सभी बीएलओ अपने बूथ में रह कर प्रपत्र 6 प्राप्त करेंगे. कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसके लिए प्रपत्र 6 भरा जा रहा है.
बैठक में सभी प्रज्ञा केंद्रों को मतदाता जागरूकता सेंटर के रुप में विकसित करने का निदेश दिया गया. प्रज्ञा केंद्रों में पदाधिकारी पहुंच कर मतदाताओं में जागरूकता लायेंगे तथा वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे. सभी मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. मौके पर एसपी मृत्युंजय कुमार, डीडीसी जगजीत सिंह, एसी बद्री नाथ चौबे, समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू, एसडीपीओ सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, सभी थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.