Advertisement
उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का पोस्टर अभियान
किस्को-लोहरदगा़ : उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस ने पोस्टर अभियान शुरू किया है. एसपी कार्तिक एस के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस अभियान का शुभारंभ पेशरार प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से हुआ. खुद पुलिस कप्तान ने ग्रामीण इलाकों में घरों की दिवारों पर वांछित नक्सलियों से संबंधित पर्चा चिपकाया. एसपी ने बताया कि कुल 12वांछित […]
किस्को-लोहरदगा़ : उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस ने पोस्टर अभियान शुरू किया है. एसपी कार्तिक एस के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस अभियान का शुभारंभ पेशरार प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से हुआ. खुद पुलिस कप्तान ने ग्रामीण इलाकों में घरों की दिवारों पर वांछित नक्सलियों से संबंधित पर्चा चिपकाया. एसपी ने बताया कि कुल 12वांछित ईनामी नक्सली इस क्षेत्र में बच गये हैं जो लोगों को व्यवस्था परिवर्तन का सब्जबाग दिखा कर अपनी संपत्ति में इजाफा कर रहे हैं.
इन्हें सरकार द्वारा समर्पण नीति का लाभ लेना चाहिए. यदि ये उग्रवादी जल्द समर्पण नहीं करेंगे तो पुलिस इनके खिलाफ कारवाई करेगी और ये लोग पुलिस की गोली का शिकार होंगे. एसपी ने ग्रामीणों को भी इनके संबंध में बताया और कहा कि सूचना देने वालों को नकद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी. उग्रवादियों को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि उग्रवादियों के कारण ही हमारे इलाके का सर्वांगीण विकास नहीं हो सका. विकास के नाम पर उग्रवादियों की मिलीभगत से लूट मचायी गयी. क्षेत्र पिछड़ा है. युवा वर्ग मुख्यधारा से भटक गये हैं. अब बहुत हुआ, अब जरूरत है विकास की. इस मौके पर एसपी अभियान विवेक कुमार ओझा, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार, किस्को के थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, पेशरार ओपी प्रभारी जगलाल मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement