19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वर्ष लगेंगे ढाई लाख पौधे

लोहरदगा : डीसी विनोद कुमार के कार्यालय में पर्यावरण दिवस मनाने को लेकर बैठक हुई. इसमें डीसी ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष जिले में ढाई लाख पौधे लगाना सुनिश्चित किया गया है. पौधों को वैसे स्थानों पर लगाया जायेगा जहां पौधों के संरक्षण की व्यवस्था होगी. उन्होंने विभिन्न कार्यालयों के सामने खाली […]

लोहरदगा : डीसी विनोद कुमार के कार्यालय में पर्यावरण दिवस मनाने को लेकर बैठक हुई. इसमें डीसी ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष जिले में ढाई लाख पौधे लगाना सुनिश्चित किया गया है. पौधों को वैसे स्थानों पर लगाया जायेगा जहां पौधों के संरक्षण की व्यवस्था होगी.
उन्होंने विभिन्न कार्यालयों के सामने खाली पड़े भू भाग, विद्यालय परिसर, पंचायत सचिवालय सहित अन्य वैसे सार्वजनिक स्थल जहां पेड़ों का संरक्षण हो सके उसमें पौधा लगाने की बात कही. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास उज्जवल से उनके अधीन लगाने वाले पौधों के संबंध में चर्चा की. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिले के विभिन्न उच्च, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण के लिए गड्ढा खुदवाना सुनिश्चित करें.
डीसी ने डीइओ और डीएसइ से कहा कि सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी पौधरोपण की व्यवस्था की जाये. जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने- अपने क्षेत्रों के खाली स्थानों को चिह्नित कर गड्ढा खुदवाने का कार्य करें. जिले में निर्मित डोभा के मेड़ पर भी पौधरोपण कराने का निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों के आसपास पौधरोपण सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को जिम्मेवारी देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी को इसके संरक्षण की व्यवस्था से अवगत करायें.
कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में भी पौधरोपण कराने की बात कही गयी. मौके पर विकास उज्जवल ने बताया कि पौधरोपण के लिए पर्याप्त संख्या में उनके पास पौधे हैं. बैठक में डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ रेणुका तिग्गा, सीओ विशालदीप खलखो, सीमा दीपिका टोप्पो, तेज कुमार हस्सा, रविश राज सिंह, बीडीओ सुरेंद्र उरांव, अमिताभ भगत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें