लोहरदगा : लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगरमी तेज होती जा रही है. इस बार के चुनाव में लोग उम्मीदवार का चयन काफी सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. इस मुद्दे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार का कहना है कि चुनाव में मतदाताओं को वैसे उम्मीदवार को ही वोट देना चाहिए जो सबों को साथ लेकर चले और क्षेत्र का सर्वागीण विकास कर सके. सामाजिक कार्यकर्ता उदय शंकर कुंवर का कहना है कि मतदाताओं को राष्ट्र एवं क्षेत्र के विकास को ध्यान में रख कर ही योग्य व्यक्ति को वोट देना चाहिए.
थाना रोड निवासी ट्रक ऑनर हिमांशु कुमार का कहना है कि वोट देने में लोगों को बुद्धिमानी का परिचय देना चाहिए. मिशन रोड निवासी राम कुमार महतो का कहना है कि झूठे वादे एवं दावे करने वाले लोगों से बचना चाहिए. कॉलेज रोड निवासी नरेश साहू का कहना है कि समाज को साथ लेकर चले और क्षेत्र का विकास करे, वैसे ही उम्मीदवार को वोट देंगे. पावरगंज निवासी मोनू सर्राफ का कहना है कि जनता को धोखे में रखने वाला और जनता से चुनाव के बाद दूर रहने वाले उम्मीदवार को हरगिज वोट नहीं दिया जाना चाहिए. जनता सोच समझ कर मतदान करें.